अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान के अधिकारी विरोध प्रदर्शन करने वालों को फांसी पर लटकाते हैं, तो अमेरिका बहुत मजबूत कार्रवाई करेगा।
यह बयान ऐसे समय आया है जब ईरान में पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान की कार्रवाई की कड़ी निंदा हो रही है। एक मानवाधिकार समूह का दावा है कि ईरानी सरकार के दमन में हजारों लोग मारे जा चुके हैं।
ईरान की सरकार का कहना है कि उन्होंने पूरे देश पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। गुरुवार से शुरू हुए ये प्रदर्शन 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद सत्ता के लिए सबसे बड़ा खतरा बने हैं। अधिकारियों पर आरोप है कि वे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलवा रहे हैं और इंटरनेट ब्लैकआउट से दमन की सच्चाई छिपा रहे हैं, जो अब पांच दिन से ज्यादा हो चुका है।

