मेवात में एस्पायर ग्लोबल स्कूल का भव्य उद्घाटन

Date:

(दीन मुहम्मद ममलिका)

पुन्हाना क्षेत्र के रहिडा गांव स्थित शकुनत वाटिका में आज एस्पायर ग्लोबल स्कूल का विधिवत उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मेवात क्षेत्र की कई जिम्मेदार और प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई और क्षेत्र के लोगों से आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अपनाने की अपील की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना यहया करीमी ने प्रभावशाली तकरीर पेश की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उलेमा हजरात न तो पहले कभी असरी तालीम के खिलाफ थे और न ही आज हैं। उन्होंने कहा कि दीन और दुनिया दोनों की कामयाबी के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है और समाज को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

हथीन से विधायक जनाब इसराइल खान और फिरोजपुर झिरका से विधायक जनाब मम्मन खान ने अपने संबोधन में कहा कि आज वे जिस मुकाम पर हैं, वह सिर्फ पढ़ाई की बदौलत संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि यदि मेवात को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है तो हर घर में तालीम को प्राथमिकता देनी होगी। जिला परिषद के प्रधान जनाब जान मोहम्मद ने भी शिक्षा को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि एस्पायर ग्लोबल स्कूल जैसे संस्थान मेवात के भविष्य को मजबूत बनाएंगे।

पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने अपने खास अंदाज में लोगों से खुलकर अपील की कि एजुकेशन हर हाल में जरूरी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही आने वाली नस्लों को पीछे धकेल सकती है। वहीं तैय्यब हुसैन घासेडिया ने भी शिक्षा के महत्व पर रोशनी डालते हुए समाज को जागरूक करने वाला संदेश दिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने उम्मीद जताई कि एस्पायर ग्लोबल स्कूल से मेवात को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नई दिशा मिलेगी। खास बात यह है कि इस विद्यालय में सभी अध्यापक केरल से होंगे और विद्यालय का निदेशक भी केरल से ही होगा, जिससे शिक्षण स्तर को उच्च बनाए रखने में मदद मिलेगी।

कुल मिलाकर यह आयोजन मेवात के शैक्षिक इतिहास में एक सकारात्मक और सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। क्षेत्र के लोगों को विश्वास है कि इस तरह के संस्थान मेवात के बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

जेद्दा में भारतीय दूतावास की नई हज काउंसल सदफ चौधरी 

(रईस खान) जेद्दा में भारतीय विदेश सेवा की प्रतिभाशाली अधिकारी...

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन. 80...

गरीबों का दर्द बाँटने वाले सर्जन की अनकही दास्ताँ

 (रईस खान) मालेगाँव की तंग गलियों में एक ऐसा नाम...

अलहिंद एयर जल्द होगी लॉन्च

(रईस खान) भारतीय एविएशन सेक्टर में एक नया नाम जुड़ने...